Viral Video:पुलिस की बर्बरता का यह वीडियो झकझोर कर रख देगा आपको, बाप को पिटता देख तड़पते रहे बच्चे

पुलिस की बर्बता का यह वीडियो आपको झकझोर के रख देगा। वीडियो में पुलिस दलित किसान को बुरी तरह पीटती हुई नजर आ रही है। वहीं बाप को पिटता देख बच्चों की चींखों की आवाज भी सुनाई दे रही है।;

Update: 2020-07-16 11:43 GMT

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के गुना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की बर्बता का यह वीडियो आपको झकझोर के रख देगा। वीडियो में पुलिस दलित किसान को बुरी तरह पीटती हुई नजर आ रही है। वहीं बाप को पिटता देख बच्चों की चींखों की आवाज भी सुनाई दे रही है।

पुलिस लगातर किसान पर लाठी बरसाती रही

बताया जा रहा है कि गुना में जमीन खाली करवाने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी। वहीं पुलिस किसान की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। किसान काफी देर तक पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस का दिल जरा भी पसीजा। पुलिस लगातर किसान पर लाठी बरसाती रही। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला भी किसान को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी उसे भी पीटने लग जाती है।

 पिता को इतनी बुरी तरह पिटता देख बच्चे जोर से रोने लग जाते हैं

वहीं अपने पिता को इतनी बुरी तरह पिटता देख बच्चे जोर से रोने लग जाते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा पीछे पीछे जाता है और पापा.. पापा... कहता है। बच्चों की चीत्कार सुन सभी लोग भावुक हो रहे हैं। वहीं पत्थर दिल पुलिस वालों पर इसका भी कोई असर नहीं पड़ा। 

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ : Ex-RAW Official का दावा, देखें वीडियो

पिटाई के बाद किसान ने पिया कीटनाशक

बताया जा रहा है कि किसान ने पुलिस की पिटाई के बाद कीटनाशक पी लिया था। जिसके बाद वो बेसुध हो कर जमीन पर गिर गया था। 

Tags:    

Similar News