Gwalior Crime News : रिश्ता हुआ शर्मशार , पति ने चाय के लिए की पत्नी की हत्या

पति ने चाय को लेकर हुए मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है । यह मामला ग्वालियर जिले के थाटीपुर गांव से सामने आया है । इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।;

Update: 2023-08-01 12:07 GMT

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में लगातार लूट , चोरी यहां तक की हत्या के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं । लेकिन जब एक पति के द्वारा एक पत्नी की हत्या की जाए तो यह घटना पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करती है । ऐसी ही है घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है ।

जहां पर एक पति ने चाय को लेकर हुए मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है । यह मामला ग्वालियर जिले के थाटीपुर गांव से सामने आया है ।  इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । 

प्राप्त सूचना के अनुसार ग्वालियर जिले के थाटीपुर गांव के निवासी मोहित रजक ने आज सुबह पत्नी साधना रजक के द्वारा सुबह की चाय बनाने में देरी होने के कारण उसकी हत्या कर दी है । परिजनों का बताना है कि दोनों आज दंदरौआ धाम जो हनुमान मंदिर है । वहां जा रहे थे ।

लेकिन पत्नी ने जब चाय बनाने में देरी करी तो गुस्साए पति ने उससे झगड़ा कर लिया और अत्यधिक गुस्सें  मे आकर वह अपना आपा खो गया । इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस पर जब पत्नी के द्वारा जवाबी कार्रवाई करी गई तो यह पति सहन नहीं कर सका और तेश में आकर पत्नी का गला घोटने लगा । जिससे पत्नी की मौत हो गई । 

दरअसल मृतक महिला साधना रजक की उम्र अभी मात्र 22 साल थी । जिसकी 2 साल पहले ही आरोपी पति मोहित रजक के साथ शादी हुई थी और मोहित रजक पत्नी को शादी के 6 महीने बाद से ही लगातार परेशान कर रहा था ।  जिसकी शिकायत महिला ने बार-बार अपने मायके वालों से की थी । 

Tags:    

Similar News