Gwalior Crime News : रिश्ते हुए शर्मसार , देवर ने किया भाभी के साथ दुष्कर्म

ग्वालियर से ऐसी ही रिश्तो को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है । यहां पर एक देवर के द्वारा ही अपनी भाभी के साथ बलात्कार किया गया है ।;

Update: 2023-07-28 15:04 GMT

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिसमें मुख्यतः सगे संबंधियों द्वारा ही महिलाओं को दुष्कर्म का शिकार बनाया जा रहा है ।  अब ग्वालियर से  ऐसी ही रिश्तो को शर्मसार करने वाली  खबर सामने आई है ।

यहां पर एक देवर के द्वारा ही अपनी भाभी के साथ बलात्कार किया गया है ।  यह बलात्कार देवर ने भाभी को घर पर अकेला पाकर जान से मांगने की धमकी देकर किया है । यह घटना ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के शिव नगर में स्थित यादव धर्म कांटे के पास की है । 

बलात्कार के बाद आरोपी देवर के द्वारा भाभी को यह धमकी दी गई थी । अगर वह इसके बारे में किसी से शिकायत करती है तो वह उसे बदनाम कर देगा ।  लेकिन इसके बाद भी पीड़िता थाने पहुंची और इस मामले की पुलिस से शिकायत की । इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी देवर की तलाश में जुटी है । 

क्या है पूरा मामला 

हुआ यह की मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हजारी थाना क्षेत्र के शिव नगर में स्थित यादव धर्म कांटे के समीप निवास करने वाली एक महिला को उसके ही देवर ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया है ।  महिला ने बताया है कि 4 साल पहले उसकी शादी आरोपी देवर के बड़े भाई से हुई थी उसके पति की दुकान है । जिस दिन महिला के साथ यह घटना हुई उस दिन उसका पति दुकान पर गया था और महिला के साथ ससुर गांव जा रखे थे । 

तभी वहां आरोपी अरुण पुत्र मोहर सिंह आ पहुंचा ।  रिश्ते में मौसेरा देवर होने के कारण महिला ने अरुण को अंदर आकर बैठने को कहा । इसके बाद अरुण ने कुंडी लगा दी और महिला से अश्लील बातें करने लगा । जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी । 

महिला के साथ बलात्कार करने के बाद आरोपी ने उसे यह धमकी दी कि अगर वह किसी को इस मामले के बारे में बताती है तो उसे बदनाम कर देगा । उसकी बात का कोई भी भरोसा नहीं करेगा ।  लेकिन फिर भी महिला के द्वारा पुलिस थाने में पहुंच कर आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है ।  इसके बाद पुलिस दर्ज मामले के आधार पर तलाश में जुटी है । 

Tags:    

Similar News