gwalior drugs news : नशे के गिरफ्त में शहर, कहीं ग्वालियर भी न बन जाए उड़ता पंजाब
ग्वालियर gwalior drugs पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान यहां पूरी तरह से फैल नजर आता है।;
एडिट संजीत धुर्वे
ग्वालियर। पंजाब नशे की गिरफ्त ( gwalior drugs news ) में इस कदर फस चुका है कि यहां के युवा इसकी चपेट से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। इधर मप्र के ग्वालियर जिले में भी अब युवाओं को नशा जकड़ने लगा है। ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में क्षेत्र के युवा इंजेक्शन के सहारे स्मैक का नशा करने लगे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार युवक एक दूसरे को इंजेक्शन के सहारे नशा दे रहे हैं।
नशे की जकड़ में फंसते जा रहे युवा
ग्वालियर मप्र का एक अहम संभाग है। जहां पंजाब की तरह अब इंजेक्शन के सहारे स्मैक का नशा तेजी से बढ़ रहा है। अब यह ग्वालियर जिला भी नशे की जकड़ में फंसता जा रहा है। ऐसा तक हो रहा है जब ग्वालियर पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है। अवैध रूप से क्षेत्र में परिवहन पर अंकुश न लग पाना और पुलिस का यहां पर अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान अब फैल हो गया है। ग्वालियर जिले के डबरा के युवा इस नशे की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। मामला ग्वालियर जिले के डबरा तहसील का है।
एसडीएम बंगले के पीछे युवा कर रहे नशा
ग्वालियर जिले की पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान यहां पूरी तरह से फैल नजर आता है। जब एसडीएम के बंगले के पीछे ही युवा इंजेक्शन के सहारे स्मैक का नशा कर रहे हैं। इन युवाओं को न ही प्रशासन का खौफ है और न ही पुलिस का। बताया जाता है कि जो वीडियो सामने आया है, उसमें चार युवक एक दूसरे को इंजेक्शन के सहारे नशा दे रहे हैं। यहां के युवा ट्रामाडोल और इवलि की गोलियों से इंजेक्शन के सहारे नशा ले रहे हैं।