ग्वालियर : बॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने की दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के एक युवक से युवती दोस्ती हुई और युवक ने युवती की तारीफ कर बॉलीवुड में नौकरी दिलाने की बात कही। युवती को झांसे में लेकर युवक ने वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल कर युवती का एडिट कर अश्लील वीडियो बना लिया। पढ़िए पूरी खबर-;
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के एक युवक से युवती दोस्ती हुई और युवक ने युवती की तारीफ कर बॉलीवुड में नौकरी दिलाने की बात कही। युवती को झांसे में लेकर युवक ने वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल कर युवती का एडिट कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 20 हजार रुपए वसूल लिए। वही युवक युवती को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग करने लगा। युवक से प्रताड़ित युवती ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और पुलिस हवाले करा दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने महाराष्ट्र के सतारा निवासी रवि किरण देसाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक रवि से युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसकी खूबसूरती की तारीफ कर झांसा दिया कि उसे मॉडलिंग करना चाहिए। रवि ने अपना रसूख जमाने के लिए फिल्म दुनिया के कई लोगों से ताल्लुक होने की कहानी भी सुनाई। युवती उसकी बातों में भरोसा कर उसे इज्जतदार आदमी समझ कर बातें करने लगी। इस दौरान रवि ने उससे एक ऐप के जरिये वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की। फिर उसका वीडियो कॉल का फुटेज निकालकर उसका अश्लील वीडियो फोटो बना लिया और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।
आरोपी ने उसे कहा कि पांच लाख दो नहीं तो फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। रवि की धमकी से डरी युवती ने उसे 20 हजार दे दिए। लेकिन उसके बावजूद भी युवक ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। इस करतूत के बाद रवि समझ गया कि युवती को झांसे में फंसा लिया है। लेकिन उसकी करतूत पीड़िता ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को बताई और प्लान बनाया कि रवि को मुलाकात के बहाने बुलाया जाए। इस बार झांसे में रवि भी फंस गया और युवती से मिलने के लिए आया तो पुलिस ने धर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।