GWALIOR NEWS : ग्वालियर में आपस में भिड़े 2 समाज के लोग , मंदिर में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद
ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के इलाके ग्राम बड़ी अकबई में दो समाजों के लोग आपस में भीड़ गए हैं। यह भिड़ंत गांव में स्थित एक मंदिर में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुई है ।;
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय में जातिगत विवाद (CASTE BASED RIGHTS) बढ़ते जा रहे हैं । इसमें दो व्यक्तियों की लड़ाई जातिगत लड़ाई का रूप ले रही है । ऐसा ही एक मामला ग्वालियर (GWALIOR NEWS) जिले से सामने आया है । ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के इलाके ग्राम बड़ी अकबई में दो समाजों के लोग आपस में भीड़ गए हैं। यह भिड़ंत गांव में स्थित एक मंदिर में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुई है ।
जाटव समाज यह दावा कर रहा है कि गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा एक जाटव युवक को हैंडपंप से पानी नहीं भरने दिया गया । जैसे ही वह पानी भरने के लिए आगे गया । वहां पर मौजूद गुर्जर समाज के लोगों ने उसके बर्तनों को फेंक दिया और उसको लात घुसों से बुरी तरह पीटा । इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है । इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुर्जर युवाओं द्वारा एक युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है । इसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है ।
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के गांव में मौजूद जाटव समाज के लोगों को मिली तो वह देर ना करते हुए मौके पर ही एकत्र हो गए । इसके बाद उनके द्वारा पिछोर थाना का घेराव भी कर लिया गया । जाटव समाज के लोगों ने इस घटना पर एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है । इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ इस मामले में प्रकरण को दर्ज कर जांच की जा रही है ।
इस घटना पर गुर्जर समाज के लोगों ने भी अपना अलग पक्ष रखा है और पुलिस को शिकायत का आवेदन दिया है । गुर्जर समाज द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विशाल जाटव नाम का एक युवक दारू पिया हुआ था और दारू के नशे में ही वह मंदिर में प्रवेश करना चाहता था । जिसको लेकर उसको मना किया गया । लेकिन वह गाली गलोज करने लगा ।
इस मामले पर एसडीओपी विजय भदोरिया का कहना है कि दोनों समाज की शिकायत पर पुलिस के द्वारा एक जांच कमेटी का निर्माण कर दिया गया है । जिसके द्वारा जांच की जा रही है । जांच में जो भी सत्य बात निकलेगी उसके तहत कार्यवाही अवश्य की जाएगी ।