Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट , आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला पुरुष
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना पुलिस के द्वारा आज सुबह सिटी सेंटर इलाके में एक सेक्स रैकेट को दबोचा गया है । इस धर पकड़ में पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है ।;
ग्वालियर Gwalior News । मध्य प्रदेश में लगातार सेक्स रैकेट (sex raket ) बढ़ते जा रहे हैं । जिसकी धड़ पकड़ भी लगातार पुलिस के द्वारा जारी है । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है , जहां पर आज पुलिस ( Gwalior police के द्वारा एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है ।
सिटी सेंटर इलाके में एक सेक्स रैकेट को दबोचा गया
हुआ यह है कि ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना पुलिस के द्वारा आज सुबह सिटी सेंटर इलाके में एक सेक्स रैकेट को दबोचा गया । इस धर पकड़ में पुलिस ने दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने इन्हे पकड़ा यह आपत्ती जनक स्थिति में थे । इसके बाद पुलिस ने रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
तीनों को रिमांड में ले लिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई समय से विश्वविद्यालय क्षेत्र के सिटी सेंटर में स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था । उसी क्रम में सोमवार को भी यह आपत्तिजनक काम हो रहा था । इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई और मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस ने वहां छापा मारा । इस छापे में पुलिस को एक कमरे में एक पुरुष और दो महिला आपत्तिजनक हालत में मिले । इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को रिमांड में ले लिया और पूछताछ कर रही है । साथ ही इस मामले में होटल के मालिक और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है । इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा ।