Gwalior News : सफाई के दौरान राइफल की गोली का शिकार हुआ पत्रकार , तत्काल हुई मौत
खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आई है । जहां एक पत्रकार के द्वारा लाइसेंसी राइफल सफाई करते वक्त गोली चलने से उसकी मृत्यु हो गई है ।;
ग्वालियर । मध्य प्रदेश में लगातार मौत और हत्या की खबरें सामने आ रही है । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आई है । जहां एक पत्रकार के द्वारा लाइसेंसी राइफल सफाई करते वक्त गोली चलने से उसकी मृत्यु हो गई है ।
बताया जा रहा है कि पत्रकार के द्वारा लाइसेंस राइफल को साफ किया जा रहा था । तभी उसके द्वारा गोली चल गई और वह स्वयं उसे ही लग गई । जिसके कारण पत्रकार की तत्काल ही मृत्यु हो गई । जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में घटी है । जिसमें पत्रकार और मैरिज गार्डन के मालिक अभिषेक सक्सेना की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है । गोली चलने का कारण मानवीय भूल बताया जा रहा है ।
आपको बता दें कि आज सुबह पत्रकार के द्वारा अपनी लाइसेंसी राइफल को घर के नीचे वाले कमरे में साफ किया जा रहा था । वह उस कमरे में अकेले थे । थोड़ी देर बाद परिजनों ने एक गोली चलने की आवाज सुनी। इसके बाद परिजन नीचे वाले कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पत्रकार पर गोली लग गई है । इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । साथ ही मौके पर मौत होने के बावजूद भी पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया गया ।