Anju Rafael-Nasrullah: ग्वालियर की अंजू पहुंची पाकिस्तान, सीमा हैदर की तरह ही रची कहानी, जानें पूरी खबर
प्यार के खातिर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ सीमा ने अपना प्यार के खातिर घर और मुल्क छोड़ दिया। तो वही दूसरी तरफ अंजू अपने प्यार से मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची। बता दें कि अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। लेकिन इसके बाद भी अंजू का दिल पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्ला के लिए धड़का और वो अपने प्यार से मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची।;
ग्वालियर : : प्यार के खातिर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ सीमा ने अपना प्यार के खातिर घर और मुल्क छोड़ दिया। तो वही दूसरी तरफ अंजू अपने प्यार से मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची। बता दें कि अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। लेकिन इसके बाद भी अंजू का दिल पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्ला के लिए धड़का और वो अपने प्यार से मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची। जिसको लेकर इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा कि अंजू ने नसरुल्ला से शादी कर ली है। इस बात का खंडन करते हुए अंजू ने एक वीडियो पोस्ट किया है।
शादी की बात कर अंजू ने दिया जवाब
अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं वैध वीजा लेकर पाकिस्तान आई हूं. यहां मैं सुरक्षित हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं कुछ ही दिन में वापस लौट आऊंगी. मेरी मीडिया से अपील है कि मेरे बच्चे और परिवार को परेशान न किया जाए। इसके साथ ही अंजू ने आगे कहा कि उसने अभी तक शादी नहीं की है। बता दें कि अंजू दो साल से वीजा के लिए अप्लाई कर रही थी। लेकिन वीजा मिलने में काफी दिक्कत हो रही थी। लेकिन वो कहते है न देर आए दुरुस्त आए। वीजा मिलते ही अंजू नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान चली गई।
नसरुल्ला ने अंजू के प्रति किया अपना प्यार व्यक्त
तो वही अंजू के बाद नसरुल्ला का भी बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने बीबीसी उर्दू से बातचीत कर अपने प्यार का खुलासा करते हुए कहा कि 'अगले दो-तीन दिनों में अंजू और मेरी सगाई हो जाएगी और 10-12 दिनों के बाद वो वापस भारत लौट जाएंगी. जब वो फिर वापस पाकिस्तान आएगी तो हम शादी कर लेंगे. ये मेरी और अंजू की पर्सनल लाइफ है. हम नहीं चाहते कि इसमें कोई दखल हो. हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं.'
अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई
इस दौरान अंजू के पति का भी बयान सामने आ रहा है । जिसमे अरविंद ने बताया कि अंजू 15 साल की बेटी व छह साल के लड़के को उसके पास छोड़कर गई है। उसने बताया कि अंजू से कोई मनमुटाव नहीं, वापस लौटकर उसके साथ रहना चाहती है तो वह खुद से अलग नहीं करेगा। इसके साथ ही अरविन्द ने आगे बताया कि अंजू ग्वालियर की रहने वाली है और मेरी साथ उसकी शादी साल 2007 में हुई थी। अंजू के स्वजन व उसका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया (यूपी) का रहने वाला है, पत्नी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है। जिस तरह से अंजू के ग्वालियर होने की बात सामने आई हैं। उसके बाद ग्वालियर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों ने अंजू के स्वजनों को तलाश शुरू कर दी है। फिलहला अंजू के परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।