हबीबगंज स्टेशन होगा अब रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की मुहर
दो दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भेजे प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद हबीबगंज रेल्वे स्टेशन अब रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। लंबे समय से हबीबगंज रेल्वे स्टेशन का नाम बदलने की मांग भाजपा नेताओं की ओर से की जा रही थी।;
भोपाल। दो दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भेजे प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद हबीबगंज रेल्वे स्टेशन अब रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। लंबे समय से हबीबगंज रेल्वे स्टेशन का नाम बदलने की मांग भाजपा नेताओं की ओर से की जा रही थी। हालांकि भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया एवं प्रभात झा जैसे नेता चाहते थे कि स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जाए। इस संबंध में पवैया और झा केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्र भी लिख चुके थे लेकिन यह गोंड राज्य की रानी कमलापति के नाम से कर दिया गया।
गोंड राज्य गिन्नौरगढ़ की रानी थीं कमलापति
मध्यप्रदेश सरकार 15 नवंबर को आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन भोपाल के जंबूरी मैदान में कर रही है। इसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। वे विश्व स्तरीय नव निर्मित हबीबगंज रेल्वे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गोंड़ राज्य गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम कर जनजातीय समाज को गौरव प्रदान करने की कोशिश की गई है।