मप्र में आधा दर्जन आईपीएस के तबादले, इनमें चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले

मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार को आधा दर्जन आईपीएस अफसराें के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। ये जिले मुरैना, रतलाम, सीधी और बालाघाट शामिल हैं। मुकेश श्रीवास्तव को सीधी, अभिषेक तिवारी को रतलाम, आशुतोष बागरी को मुरैना तथा समीर सौरभ को बालाघाट का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।;

Update: 2022-01-29 09:01 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार को आधा दर्जन आईपीएस अफसराें के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें चार जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। ये जिले मुरैना, रतलाम, सीधी और बालाघाट शामिल हैं। मुकेश श्रीवास्तव को सीधी, अभिषेक तिवारी को रतलाम, आशुतोष बागरी को मुरैना तथा समीर सौरभ को बालाघाट का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।

इनके अलावा ललित शाक्यवार काे मुरैना से उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, गौरव कुमार तिवारी काे रतलाम से पुलिस अधीक्षक एटीएस पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। 

Tags:    

Similar News