Hamidia Hospital Bhopal : हमीदिया अस्पताल में पुलिसकर्मी ने वार्ड बॉय का तोड़ा हाथ, गार्ड का फोड़ा सिर

हमीदिया अस्पताल में जेल पुलिसकर्मी और वॉर्ड बॉय के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक वार्ड बॉय, एक गार्ड रवि साहू और एक महिला गार्ड घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है। जब एक जेल पुलिसकर्मी अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पहुंचा और वहां गार्ड के साथ गाली-गलौच की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और हमीदिया का स्टाफ और पुलिस के बीच मारपीट हुई।;

Update: 2023-08-12 02:47 GMT

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में जेल पुलिसकर्मी और वॉर्ड बॉय के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक वार्ड बॉय, एक गार्ड रवि साहू और एक महिला गार्ड घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है। जब एक जेल पुलिसकर्मी अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पहुंचा और वहां गार्ड के साथ गाली-गलौच की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और हमीदिया का स्टाफ और पुलिस के बीच मारपीट हुई। इस मामले में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी मनीष और संजय बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। रवि ने बताया कि पुलिसकर्मी संजय और मनीष ने ऐसा किया है। जब लड़ाई हुई तो यहां तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे।

गाली देने से रोका तो कर दी मारपीट

घायल वार्ड बॉय रवि गुप्ता ने बताया दोपहर 2.30 बजे मैं ड्यूटी पर था इमरजेंसी गेट के बाहर मैंने चिल्लाने की आवाज सुनी तो आकर देखा, एक पुलिसकर्मी लोगों से बद‍्तमीजी कर रहा था। मैंने पूछा कि क्या हुआ तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने मुझसे पूछा कि मैं कौन हूं। मैंने जैसे ही बताया कि मैं वार्ड बॉय हूं तो उन्होंने तुरंत गाली देना शुरू कर दिया। मैंने विरोध किया तो वह मुझे मारने लगे। बेल्ट से भी मारा, इस वारदात में मेरा हाथ फ्रेक्चर हो गया और एक गार्ड जावेद का सिर भी फट गया। जिसे टांके लगाए गए हैं।

महिला गार्ड को भी लगी चोट

हमीदिया की महिला गार्ड ने बताया कि एक पुलिसकर्मी गार्ड और वार्ड बॉय के साथ मारपीट कर रहा है। आसपास लोग चिल्ला रहे थे। पहले तो मैं डर गई और जब मैं वहां पहुंची तो पुलिसकर्मी मेरे साथ भी गाली-गलौच करने लगा। मेरे साथ ही धक्का-मुक्की की, जिसकी वजह से में चोट लग गई। इस बीच मेरा दुपट्‌टा भी फट गया। वह लोग लगातार गाली-गलौच कर रहे थे।

Tags:    

Similar News