Hamidia Hospital Bhopal News : हमीदिया में डिलीवरी के बाद डस्टबिन में गिरी नवजात
हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की और से गंभीर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। गायनकोलॉजी डिपार्टमेंट में डिलीवरी के बाद नवजात बच्ची डस्टबिन में गिर गई। गनीमत यह रही कि बच्ची को कोई चोट नहीं लगी। दरअसल मिलिट्री गेट शाहजहानाबाद निवासी रुकसार पति अब्दुल रहमान की सोमवार को डिलीवरी होनी थी।;
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की और से गंभीर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। गायनकोलॉजी डिपार्टमेंट में डिलीवरी के बाद नवजात बच्ची डस्टबिन में गिर गई। गनीमत यह रही कि बच्ची को कोई चोट नहीं लगी। दरअसल मिलिट्री गेट शाहजहानाबाद निवासी रुकसार पति अब्दुल रहमान की सोमवार को डिलीवरी होनी थी।
बच्ची को डस्टबिन से उठाया
रुकसार को हमीदिया अस्पताल के गायनी डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया था। प्रसव पीड़ा हुई तो उनको डिलीवरी के लिए ले जाया गया। उनको दर्द हो रहा था। इसी बीच पास की डिलीवरी टेबल पर मौजूद एक अन्य गर्भवती की डिलीवरी हो रही थी। ऐसे में डॉक्टर समेत समस्त स्टाफ रुकसान को छोड़कर उस टेबल पर चला गया। इसी बीच रुकसार ने बच्ची को जन्म दिया जो फिसलकर नीचे रखे डस्टबिन में जा गिरी। यह देखकर नर्सिंग ने दौड़ लगाई और बच्ची को डस्टबिन से उठाया। तत्काल डॉक्टर के पास लेकर पहुंची और कुछ देर बाद लौटकर आईं तब बताया कि बच्ची ठीक है।
रुकसार ने देखा पूरा घटनाक्रम
प्रसव पीड़ा से तड़प रही रुकसार ने अपनी आंखों से यह घटनाक्रम देखा था। रुकसार ने मंगलवार को परिजनों को इस बारे में बताया। रुकसार का कहना था कि जब बच्ची डस्टबिन में गिरी तो नर्सिंग स्टाफ दौड़कर आई, एक दूसरे पर चिल्लाने लगीं थी। बाद जब डॉक्टर को दिखाकर लौटी तो कहने लगीं कि बच्ची डस्टबिन में गिरी नहीं थी हमने उसे पहले की पकड़ लिया था।