Hamidia Hospital : पहली बार इस नई तकनीक से मरीजों की होगी सर्जरी , जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश में लगातार ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही है ऐसे में अब राजधानी का हमीदिया अस्पताल एक नई एडवांस नेलिंग तकनीक से सर्जरी की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। हादसे के चलते कोहनी, कंधे जैसे जोड़ों की हड्डी चकनाचूर होने पर बड़ी सर्जरी नहीं होगी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही है ऐसे में अब राजधानी का हमीदिया अस्पताल एक नई एडवांस नेलिंग तकनीक से सर्जरी की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। हादसे के चलते कोहनी, कंधे जैसे जोड़ों की हड्डी चकनाचूर होने पर बड़ी सर्जरी नहीं होगी। छोटा चीरा लगा कर रविवार को हमीदिया अस्पताल में एडवांस नेलिंग तकनीक से तीन मरीजों की सर्जरी की जाएगी। यह जानकारी जीएमसी के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ. सुनीत टंडन ने इंडियन ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन (आइओए) मप्र की दो दिवसीय एडवांस नेलिंग वर्कशॉप के पहले दिन अपने संबोधन के दौरान कही। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलास सारंग भी मौजूद रहे। साथ ही देश भर से 100 से ज्यादा डॉक्टरों ने भाग लिया है।
हमीदिया में नेशनल फेकलटी करेगी लाइव सर्जरी
वर्कशॉप के दूसरे दिन हमीदिया अस्पताल में तीनों मरीजों की लाइव सर्जरी आईओए की नेशनल फैक्लटी के चार डॉक्टर करेंगे। इसमें एम्स दिल्ली से डॉ. विवेक ट्रिखा व डॉ. कमरान फारूकी, सोलापुर से डॉ. बी शिवाशंकर और चंद्रपुर से डॉ. डब्लू गाडेगोन शामिल हैं।
इस तकनीक से यह होंगे लाभ
- मरीज को कम दर्द होगा
- छोटे चीरे से जल्द होगी रिकवरी
- अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज होंगे मरीज
- सर्जरी में रिस्क चांस 30 फीसदी तक कम होगा
3 गुना कम दाम में मिलेगा वर्ल्ड क्लास इलाज
एडवांस नेलिंग एक वर्ल्ड क्लास तकनीक है। इसका इस्तेमाल पहली बार राज्य सरकार के अस्पताल में होगा। जिससे तीन गुना कम दाम में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। बड़े निजी अस्पतालों में मल्टिपल फैक्चर के इलाज में इस तकनीक से डेढ़ लाख के करीब का खर्च आता है। वहीं सरकारी अस्पताल में यह सुविधा होने आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में व अन्य मरीजों का 25 से 35 हजार का खर्च आएगा।