Hamidia Hospital News : नर्मदापुरम में ट्रक की टक्कर के बाद पहिया गुजरने से चकनाचूर हो गया था युवक का पैर
हमीदिया अस्पताल में एक बार फिर कटे पैर को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।;
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में एक बार फिर कटे पैर को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में हुए कुछ आपरेशल सफल हुए हैं, जबकि कुछ मामलों में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले। इस बार जिस व्यक्ति का पैर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, वे चंद्रयान-3 मिशन में शामिल भोपाल के वैज्ञानिक सतीश मालवीय के बहनोई हैं। वैज्ञानिक सतीश मालवीय की मां सविता ने बताया कि संजीव मेरे भतीजा दामाद हैं। वह नर्मदापुरम में एनसीसी कार्यालय में क्लर्क की नौकरी करते हैं। हर दिन मोटरसाइकिल से आना-जाना करते हैं। सोमवार शाम जब वह वापस लौट रहे थे तो एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, इतना ही नहीं ट्रक का पहिया संजीव के पैर पर से गुजर गया। इससे संजीव का पैर चकनाचूर हो गया था।
सात घंटे चला ऑपरेशन
अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार संजीव को 108 एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तमाम परीक्षण करने के बाद कटे हुए पैर को फिर से जोड़ने का निर्णय लिया और इसके लिए चिकित्सकों की टीम इकट्ठा की गई। इस टीम में हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. सुनीत टंडन, डॉ. अखिल बंसल, डॉ. सौरभ शर्मा मुख्य रूप से शामिल हैं, जबकि निश्चेतना विभाग से डॉ. राजकुमार ने मेहनत की। संजीव के पैर को जोड़ने का पहला आपरेशन रात तीन बजे से शुरू हुआ जो कि सुबह दस बजे तक चला। फिलहाल संजीव आईसीयू में हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं।