Hamidia Hospital : 55 दिन से खराब पड़ी है बीए-400 मशीन, ब्लड शुगर व यूरिया की नहीं हो पा रहीं जांच
हमीदिया अस्पताल में भर्ती और इलाज के लिए हर रोज आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वजह है जांच के लिए जरूरी मशीन बीए-400 करीब 50 दिनों से खराब है। मशीन के खराब होने से शुगर, यूरिया, सोडियम और पोटेशियम समेत आरएफटी और एलएफटी जैसी बेहद सामान्य और जरूरी जांचें नहीं हो पा रही हैं।;
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में भर्ती और इलाज के लिए हर रोज आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वजह है जांच के लिए जरूरी मशीन बीए-400 करीब 50 दिनों से खराब है। मशीन के खराब होने से शुगर, यूरिया, सोडियम और पोटेशियम समेत आरएफटी और एलएफटी जैसी बेहद सामान्य और जरूरी जांचें नहीं हो पा रही हैं। यही वजह है कि मरीजों को इलाज से पहले जांचों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी उन मरीजों को है, जिनको आॅपरेशन के पहले यह जांच कराना पड़ती है। मशीन 22 जून से खराब है। बायोकेमिस्ट्री विभाग की ओर से इस संबंध में अस्पताल के सभी संबंधित विभागों के एचओडी को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी है। यही नहीं हमीदिया अस्पताल प्रबंधन की जानकारी में इसे लाया जा चुका है। बावजूद इसके डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी न तो मशीन को सुधारा गया है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई है।
जांच के लिए भेज रहे निजी लैब
बायोकेमिस्ट्री विभाग के सूत्रों की मानें तो हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को रोजाना इस मशीन के खराब होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन मशीन के काम नहीं करने से मरीजों को जांच के लिए निजी लैब भेजा जा रहा है। ऐसे में मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। इससे मरीजों का न सिर्फ पैसा खर्च हो रहा है, बल्कि बाहर से जांच कराने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
ये जांच भी नहीं हो रहीं
इसके अलावा हमीदिया अस्पताल में हार्ट मरीजों के लिए बेहद जरूरी ट्रापटी जांच (रक्त प्रवाह) भी नहीं हो रही है। यह जांच मरीज के ब्लड सर्कुलेशन में ट्रोपोनिन टी का स्तर पता करने के लिए की जाती है। यही नहीं इनके अलावा लिवर और किडनी से संबंधित कुछ जांच भी नहीं हो पा रही है।
कंपनी को लिखा पत्र
हमीदिया अस्पताल ,अधीक्षक, डाॅ. आशीष गोहिया ने कहा कि मशीन की खराबी को लेकर हमें जानकारी मिली है, इसमें सुधार के लिए हमने कंपनी को पत्र लिखा है। देरी किन कारणों से हो रही है, इसकी जानकारी ली जाएगी।