Harda Car Hadsa : 6 माह पहले हुई थी शादी, गाड़ी में जिंदा जल गए दोनों

Update: 2023-05-31 04:36 GMT

हरदा। हरदा जिले में एक हादसे में (Harda Car Hadsa) Harda Car Hadsa 4 से 5 लोग जिंदा जल गए। हादसा आज सुबह 7 बजे के आसपास हुआ। लोगों ने बताया कि एक कार पेड़ से टकराई जिसके बाद कार में आग लग गई। आग लगने से पांच लोग जिन्दा जल गए। मामला टिमरनी थाने की करताना चौकी का है, जहां एक आल्टो कार पेड़ से टकरा गई जिसमें पांच लोग ज़ल गए।

मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है

इस घटना में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार इस हदासे मे पति-पत्‍नी समेत चार लोग जिंदा जलने की सूचना मिल रही है। दोनों की छह माह पहले शादी हुई थी।

कृषि मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया

हरदा जिले के दर्दनाक कार हादसे पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र के पोखरनी गांव के पास बेकाबू हुई कार में आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक हादसे में काल कवलित होने पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें

उन्होंने कहा कि आज सुबह हुए इस दर्दनाक कार हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग व एक अन्य हरदा जिला निवासी की असामयिक मृत्यु का समाचार मुझे प्राप्त हुआ। इस दु:खद घटना से मन काफी द्रवित हुआ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Tags:    

Similar News