Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी सांसद राकेश सिंह, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज चक्रव्यूह में अभिमन्यु! भाजपा के वरिष्ठ नेता उमा शंकर गुप्ता को लेकर चर्चा की। ‘चक्रव्यूह में अभिमन्यु’ में… हमारे आज के ‘अभिमन्यु’ मध्यप्रदेश भाजपा के ऐसे कद्दावर नेता हैं;
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज चक्रव्यूह में अभिमन्यु! भाजपा के वरिष्ठ नेता उमा शंकर गुप्ता को लेकर चर्चा की। 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में… हमारे आज के 'अभिमन्यु' मध्यप्रदेश भाजपा के ऐसे कद्दावर नेता हैं। जिन्होंने राजनीति से अपना नाता छात्र जीवन में ही जोड़ लिया था। भाजपा में रहते हुए सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए एक ही विधानसभा सीट पर 2 बार संचालक की जिम्मेदारी भी निभाई।
पार्टी के जिला अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष का सफर भी तय किया। 4 बार से सांसद इस शख्स ने लोकसभा चुनाव में हर बार अपनी जीत का दायरा बढ़ाया है। अभी वो लोकसभा में दूसरी बार पार्टी के मुख्य सचेतक की भूमिका निभा रहे हैं। आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और जबलपुर से 4 बार के सांसद राकेश सिंह की। यह तो हुआ राकेश सिंह का परिचय। अब हम बात करेंगे उन कारणों की। जिनके कारण उन्हें चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह फंसना पड़ा…
'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में वरिष्ठ पत्रकार जयंत वर्मा, एमपी ब्यूरो चीफ अजय त्रिपाठी, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना, भाजपा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी सांसद राकेश सिंह