Police Department Scam:पुलिस फंड की राशि में हवलदार ने किया घोटाला, खाते से उड़ाए लाखों रूपए, SP ने किया निलंबित
जानकारी के अनुसार आरोपी हवलदार का नाम मुकेश सविता है। जो एसपी ऑफिस की वेतन शाखा में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर था। जिसने पुलिस फंड की करीबन 4,43275 रुपए की राशि अपनी पत्नी अनीता सविता के अकाउंट में ट्रांसफर किया। जिसके बाद आरोपी ने अपनी गलती से बचने के लिए बीते 8 सितंबर को 3,06,453 रुपए चालान के माध्यम से पुलिस हेड में जमा किया।;
शिवपुरी; मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस विभाग में लाखों रूपए का घोटाले होने की खबर सामने आने के बाद से विभाग में हड़कप मच गया है। बता दें कि इस वारदात को और किसी ने नहीं बल्कि पुलिस विभाग के हवलदार ने दिया है। मामला उजागर होने के बाद हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोपी ने किया 4 लाख रुपए का घोटाला
जानकारी के अनुसार आरोपी हवलदार का नाम मुकेश सविता है। जो एसपी ऑफिस की वेतन शाखा में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर था। जिसने पुलिस फंड की करीबन 4,43275 रुपए की राशि अपनी पत्नी अनीता सविता के अकाउंट में ट्रांसफर किया। जिसके बाद आरोपी ने अपनी गलती से बचने के लिए बीते 8 सितंबर को 3,06,453 रुपए चालान के माध्यम से पुलिस हेड में जमा किया। इस बात की जानकारी एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ने दी। हालांकि हवलदार द्वारा की गई धोखाधड़ी के चलते उसे निलंबित करने के साथ ही अनेक धरा में मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिक जांच एडीशनल एसपी संजीव मुले ने की
वही इस मामले में हवलदार को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने भी इस पूरे मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक मुकेश सविता को पद से निलंबित कर दिया है। इस मामले की प्राथमिक जांच एडीशनल एसपी संजीव मुले ने की थी।