हेड कांस्टेबल की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई परिसर में हेड कांस्टेबल की बेटी ने फांसी लगा ली। पास ही कमरे में रहने वाली लड़कियों और मकान मालिक ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा था। इसके बाद फंदे से उतारकर एम्स ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा युवती का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।;

Update: 2023-04-05 15:29 GMT

भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई परिसर में हेड कांस्टेबल की बेटी ने फांसी लगा ली। पास ही कमरे में रहने वाली लड़कियों और मकान मालिक ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा था। इसके बाद फंदे से उतारकर एम्स ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा युवती का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मोबाइल की सीडीआर निकाल रही है। साथ ही मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलाकर मोबाइल की जांच करेगी।

एएसआई भागीरथ राय ने बताया कि महेंद्र सिंह राघव पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं और उनकी पोस्टिंग इन दिनों आष्ठा में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी तीन बेटियां है। सबसे छोटी बेटी 22 साल की संजना राघव को सीएम बनना?था। पिता ने उसका एडमिशन बागसेवनिया में एनआर कॉलेज के बाद एक इंस्टीट्यूट में करा दिया था। वहीं पास ही मकान में एक कमरा भी किराए पर दिला दिया था।

शाम को पड़ी नजर

संजना के कमरे के पास में अन्य लड़कियां किराए से रहती है। उन्होंने मंगलवार शाम करीब सात बजे के आसपास संजना को फांसी के फंदे पर लटका देखा था। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक संजना को फंदे से उतारकर एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News