बिना लाइसेंस के प्राइवेट हॉस्पिटल पर गिरी गाज, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

मधुसूदनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, देवकृपा हॉस्पिटल सील। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-11-08 10:32 GMT

गुना। बिना लाइसेंस के प्राइवेट हॉस्पिटल चलाने वालों पर प्रशासन ने नकेल कसी है। गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बिना लाइसेंस के प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। वहीं हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी दस्तावेज की जांच करने के लिए देवकृपा हॉस्पिटल पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो प्राइवेट हॉस्पिटल का संचालक डिग्री एवं हॉस्पिटल से जुड़े दस्तावेज नहीं पेश कर पाए। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

Tags:    

Similar News