Digvijay Singh Defamation Case: दिग्विजय सिंह हाजिर हो! मानहानि केस में सुनवाई आज, कांग्रेस विधायक के बयान हो सकते है दर्ज

Digvijay Singh Defamation Case दिग्विजय सिंह मानहानि केस में आज MPMLA कोर्ट में होगी सुनवाई, कांग्रेस विधायक सिकरवार का बयान हो सकता है दर्ज;

Update: 2023-11-25 07:52 GMT

Digvijay Singh Defamation Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह के मानहानि केस मामले में आज एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में आझ कोर्ट में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के बयान दर्ज हो सकते है। उधर दिग्विजय सिंह के वकील का कहना है कि दिग्विजय सिंह पर मानहनि का केस दायर करने वाले अवधेश भदौरिया ने अपने आपको युवा मोर्चा का विशेष अमंत्रित सदस्य बताया है। सतीश सिकरवार भी पूर्व में बीजेपी के युवा के विशेष अमंत्रित सदस्य है, इसलिए वो कोर्ट में बताएंगे कि सदस्य के क्या आधिकार होते है।

बता दें साल 2019 में उनपर मानहानि का यह केस दर्ज कराया गया था। भिंड में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल पर जोरदार प्रहार करते हुए उनपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर बीजेपी नेता और वकील अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था। इस मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में लगातार सुमवाई चल रही है। आझ भी इस मामले में सुनवाई होगी।

Tags:    

Similar News