व्यक्तियों को सशक्त, समुदायों को समृद्ध करने का काम कर रहे है हार्टफुलनेस व मप्र जन अभियान परिषद

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नि:शुल्क जीवन कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 21 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त व समुदायों को समृद्ध किया जा रहा है।;

Update: 2023-06-11 04:11 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नि:शुल्क जीवन कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 21 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त व समुदायों को समृद्ध किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से हार्टफुलनेस व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जीवन कौशल कार्यक्रम के माध्यम से एक करोड़ लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन होटल रेसीडेंसी एमपी नगर में आयोजित किया गया, जिसमें बताया गया कि अभियान के माध्यम से 40 हजार गांव, 52 जिले, 313 ब्लॉक, 90 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें 12 हजार से अधिक मास्टर ट्रेनरों के साथ 10 हजार से अधिक स्वयंसेवक इस विशाल मिशन का हिस्सा हैं। 18 जून तक 1 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इसके बाद 1 करोड़ लोग 21 जून को अपने-अपने ग्रामों में योग और ध्यान करेंगे।

इन अतिथियों ने रखे अपने विचार

जन अभियान परिषद के शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया, जिसमें डॉ. धीरेंद्र पांडे कार्यकारी निदेशक जन अभियान परिषद, बीआर नायडू महानिदेशक जन अभियान परिषद और उमा शंकर वाजपेयी राम चंद्र मिशन के सचिव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News