मध्यप्रदेश के 15 शहरों में सुबह 10 बजे से चली लू, कल से राहत मिलने की उम्मीद

राजस्थान, गुजरात की तरफ से आ रहे गर्म हवाओं के थपेड़ाें से मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। ग्वालियर, दमाेह, खजुराहाे, सीधी, सागर, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, भाेपाल एवं उमरिया में सुबह 10 बजे से लू चली। मंगलवार से तापमान में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैl;

Update: 2022-04-11 07:44 GMT

भाेपाल । राजस्थान, गुजरात की तरफ से आ रहे गर्म हवाओं के थपेड़ाें से मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार काे भी प्रदेश में सबसे अधिक 45.3 डिग्री सेल्सियस तापमान भिंड में दर्ज किया गया। जबकि नौगांव, खजुराहाे एवं रतलाम में तापमान 44 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। नौगांव में तीव्र लू रही। ग्वालियर, दमाेह, खजुराहाे, सीधी, सागर, गुना, राजगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, भाेपाल एवं उमरिया में सुबह 10 बजे से लू चली। मंगलवार से तापमान में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैl जबलपुर, देवास एवं शिवपुरी में रविवार को गर्म रात रहीं।

मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक वर्तमान में अगल–अलग स्थानाें पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से मंगलवार से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हाे सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजस्थान, गुजरात में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहां से आ रही गर्म हवाओं के कारण मप्र में अनेक शहराें में लू चल रही है।

Tags:    

Similar News