मप्र के 34 जिलों में धुआधार बारिश, कई नदियां उफान पर, सरकार ने दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया

मप्र के 34 जिलों में लगातार 13 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से नर्मदा व बेतवा किनारे रहने वाले लोगों अलर्ट कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीमों को आपात स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद किया गया है। राज्य सरकार ने दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया है। 96 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही है। आपात स्थिति के लिए 19 रिज़र्व टीमें भी रखी गई है। बचाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। ;

Update: 2022-07-11 14:53 GMT

भोपाल। मप्र के 34 जिलों में लगातार 13 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से नर्मदा व बेतवा किनारे रहने वाले लोगों अलर्ट कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीमों को आपात स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद किया गया है। राज्य सरकार ने दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया है। 96 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही है। आपात स्थिति के लिए 19 रिज़र्व टीमें भी रखी गई है। बचाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। 

भारी बारिश से हालात कुछ इस तरह से बिगड़े कि जगह जगह जल-जमाव हो गया। रविवार को शाम 8 बजे से शुरू भारी बारिश का दौर रात भर चलता रहा। सोमवार को दोपहर एक बजे के आसपास बारिश का दौर थमा। बारिश से कई जिलों में जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। बारिश में होने वाली फसलें खराब हो गई है। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बीच से बाइक निकाल रहा था। संतुलन बिगड़ जाने की वजह से करीब 40 से 50 फीट तक नदी में बहता चला गया। हालांकि किनारे के पास पहुंचते ही उसने तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि उसकी बाइक तेज उफान होने की वजह से बह गई। भारी बारिश से छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। छिंदवाड़ा में कन्हान नदी उफान पर है। विदिशा में रात से ही शुरू महज 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। स्थिति हालांकि नियंत्रण में हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है। यही हाल कई और जिलों में बताई जा रही है। सभी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है। 

एसडीआरएफ अलर्ट, गृह मंत्री ने की समीक्षा-

मप्र के गूह मंत्री डॉ. नरोत्त्ाम मिश्रा ने बारिश व बाढ़ की तैयारियों को लेकर आज सीधे होमगार्ड मुख्यालय पहुंचें। वहां उन्होंने स्टेट कमांड सेंटर का दौरा किया। उनके साथ अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा व डीजी होमगार्ड पवन जैन ने एक-एक जिलों की बाढ़ व बारिश आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. राजौरा ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को अलर्ट पर रखा गया है। होमगार्ड, एसडीआरएफ सहित हमारी सभी टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के दौरान की जाने वाली तैयारियों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिला स्तर पर बाढ़ आपदा संभावित स्थानों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर कुल 280 डिजास्टर रिस्पांस सेंटर(डीआरएस) का गठन किया गया है।

टोल फ्री नंबर जारी, इमरजेंसी आपरेशन सेंटर बनाए गए-

मप्र में बाढ़ व बारिश से निबटने के लिए डॉ. मिश्रा ने स्टेट कमांड सेन्टर का अवलोकन कर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि दो टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों के लिए 96 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को कार्य में लगाया गया है। आपात स्थिति के लिए क्यूआरटी की 19 रिज़र्व टीमों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) स्थापित किया गया है। सभी जिलों में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात हैं। स्टेट कमांड सेंटर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही डिजास्टर वार्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम (डीडब्ल्यूआरएस) के जरिए जानकारी प्राप्त कर प्रबंधन के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही हैं।

बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार राेकी, कई कई घंटे लेट हुई ट्रेने-

दिल्ली व उत्तर भारत सहित देशभर के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। इसके चलते भोपाल आने वाली कई ट्रेने सोमवार को प्रभावित हुई हैं। एक दर्जन ट्रेन्स अपने निर्धारित समय से 20 मिनट से लेकर साढ़ छह घंटे तक की देरी से भोपाल आई। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। केरल एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, गोडवाना साढ़े पांच घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी व बारिश के कारण भोपाल के 150 से अधिक यात्रियों ने अपनी टिकट कैसिंल करा ली। रेलवे के साथ ही बारिश के कारण सड़क मार्ग पर भी असर पड़ा है।

बारिश से कई फ्लाइट भी नहीं उड़ सकी-

सोमवार को हुई जोरदार बारिश के कारण विदिशा व रायसेन राज्य मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद हो गया। जिससे भोपाल आने व जाने वाली बसें प्रभावित हुई। इसीतरह की खबर कई और जिले से मिली है। खराब मौसत की वजह से भोपाल आने वाली 3 फ्लाइट इंदौर में ही लैंड कराना पड़ीं। इंडिगो की हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट, एयर इंडिया की मुंबई-भोपाल (एआई-633) और एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट (एआई-435) को इंदौर में उतारा गया। इंदौर व भोपाल एयरपोर्ट पर पानी भर जाने की भी खबर है। 

-------

Tags:    

Similar News