MP WEATHER; प्रदेश के इंदौर, उज्जैन समेत 42 जिलों में तेज बारिश की संभावना,1 दिसंबर बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर ,उज्जैन, देवास, आगर मालवा, गुना ,अशोकनगर ,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया ,भिंड ,मुरैना ,झाबुआ ,रतलाम, मंदसौर और नीमच में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.;
भोपाल ; मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज के चलते प्रदेश में इन दिनों ठंड के बीच बारिश का माहोल बना हुआ है। कुछ दिनों से राजधानी समेत कोई जिलों में बारिश का दौर जारी है। तो वहीं, कुछ स्थानों में ठंड का भी असर पड़ रहा है। जिसके चलते दिन के साथ रात में भी तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ने लगी है। आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमे दमोह, सागर ,छतरपुर ,टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर ,उज्जैन, देवास, आगर मालवा, गुना ,अशोकनगर ,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया ,भिंड ,मुरैना ,झाबुआ ,रतलाम, मंदसौर और नीमच में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
यहां येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी , मंडला ,बालाघाट , निवाड़ी, विदिशा , भोपाल , राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार , इंदौर ,उज्जैन , शाजापुर, आगर मालवा , भिंड , मुरैना जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिसंबर के पहले पखवाड़े में ठंड की शुरुआत के साथ दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. भोपाल समेत कई शहरों में 1 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आ रही नमी के वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।