MP Weather Today: गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, 16 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत तो मिली गई है। लेकिन लगातार बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ते जा रही है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में नदी नाले उफान पर है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।;
भोपाल : मध्यप्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली गई है। लेकिन लगातार बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ते जा रही है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में नदी नाले उफान पर है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाडी,अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टिकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर, श्योपुर कला, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, उमरिया, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, रतलाम, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी औऱ कटनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
अलगे दो दिनों तक होगी जोरदार बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि सूबे में कुछ जगहों पर अगले 2 दिनों के दौरान भारी बारिश की सभांवना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ग्वालियर, बालाघाट समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं भोपाल, सागर संभाग के कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार है।