MP WEATHER UPDATE : प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, गरज - चमक के साथ इन संभागों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के जिले के अलावा सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर, टीकमगढ़ और आगर मालवा जिलों में कहीं अति भारी बारिश तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।;
भोपाल : मध्यप्रदेश मे लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को काम काज में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। तो वही रास्तों पर जल भराव भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगमी कुछ दिनों में यानि की 25 तारीख तक मानसून अपने पूरे शबाब में होगी। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के जिले के अलावा सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर, टीकमगढ़ और आगर मालवा जिलों में कहीं अति भारी बारिश तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मानसून प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय रहेगा।
तीन से चार दिनों में प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम प्रणाली बनने जा रही है जो हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात से रूप में बनेगी और बाद में कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकती है। यदि इसकी ताकत बढ़ी तो तीन से चार दिनों में वर्षा होगी इस तरह वर्षा का क्रम निरंतर चलता रहेगा। ऐसे में कई स्थानों पर भारी वर्षा के चलते बाढ़ की स्थिति तक बन सकती है।
24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अलीराजपुर, भिंड,भोपाल, गुना जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं सतना, उमरिया, रीवा, राजगढ़ और विदिशा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई ।