HINDI DIVAS : मोदी, शिवराज ने युवाओं को किया प्रेरित, बड़े सपने देखने की शुभकामनाएं

HINDI DIVAS : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। शिवराज ने इस विशेष अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में, को लेकर पढ़ने वाले बच्चों को बडे सपने देखने और आगे बढने की शुभकामनाएं दी हैं।;

Update: 2023-09-14 06:44 GMT

HINDI DIVAS : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने हिन्दी दिवस (Hindi Day) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। शिवराज ने इस विशेष अवसर पर प्रदेश सरकार (Government) द्वारा शुरू (Start) की गई मेडिकल की पढ़ाई (Medical Study) हिन्दी में, को लेकर पढ़ने वाले बच्चों को बडे सपने देखने और आगे बढने की शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने ट‍्वीट में हिन्दी दिवस को लेकर लिखा है कि विशिष्ट और अप्रतिम गर्व के पर्याय "राष्ट्रीय हिन्दी दिवस" पर आप सभी को शुभकामनाएं! मातृ भाषा उन्नति का सशक्त आधार है। मेरा यह विश्वास है कि अपनी भाषा में व्यक्ति अपने विचारों को श्रेष्ठ ढंग से अभिव्यक्त कर सकता है। शिवराज ने आगे लिखा कि अंग्रेजी बच्चों के सपनों की राह में कोई बाधा न बन सके, इसलिए हमने मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था भी हिन्दी में प्रारंभ करवा दी है। मेरे बेटे-बेटियों तुम बड़े सपने देखो और उसे साकार करो, मैं और मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं।

राष्ट्रीय एकता

मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिन्दी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनएं दी हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में देशवासियों को बधाई देते हुए  लिखा कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी। उन्होंने आगे लिखा कि ‘‘मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।’’ वर्ष 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा घोषित किया था इसलिए भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

बता दें कि भारत में हिन्दी दिवस 14 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस विशेष दिवस पर देश के हिन्दी भाषी क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से रचनाकारों, इतिहासकारों को याद करते हुए हिन्दी के लिए किये गये उनके संघर्षों को याद किया जा रहा है। हिन्दी भारत देश की प्रमुख भाषाा है। हिन्दी वह भाषा है जो भारत के अलावा इससे जुडे पडोसी देशों में भी बोली जानी वाली प्रचलित भाषा है।

Tags:    

Similar News