महाकाल की नगरी उज्जैन 29 मई को पहुंचेंगे महामहिम राष्ट्रपति, जानिए किस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन 29 मई को पहुंच रहे हैं। यहां वे अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे!;
भोपाल। देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन 29 मई को पहुंच रहे हैं। यहां वे अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे!
कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा आयोजन
आयुर्वेद महासम्मेलन की मध्यप्रदेश इकाई मप्र आयुर्वेद सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस 59 वें अखिलभारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन अधिवेशन का आयोजन कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में आयोजन अवसर पर निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के साथ वैज्ञानिक कांफ्रेंस होगी! इसके साथ ही आयुर्वेद आहार- स्वस्थ भारत का आधार आयुर्वेदिक वैज्ञानिक सत्र का आयोजन होगा! 27 मई से 30 मई 2022 तक आयुष मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन होगा ! ज्ञात रहे कि महाधिवेशन का आयोजन आयुर्वेद प्रदर्शनी में विख्यात आयुर्वेदिक फार्मेसियां अपनी प्रमाणिक एवं अनुभूत औषधियों का प्रदर्शन करेंगे तथा जनमानस को रोग विशेष में लाभान्वित होने के उपाय बतायेंगे! डॉ पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से विभिन्न राज्यों के चिकित्सक शिरकत करेंगे!