गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी घोषणा- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाई जाएगी फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने एलान किया कि भोपाल में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।;

Update: 2022-04-22 07:49 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने एलान किया कि भोपाल में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पुलिस का मानवीय चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा।

क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैें राज्य

अमित शाह ने कहा कि सीएपीटी जैसी मीटिंग्स के जरिए कुछ राज्य मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। एक जैसे अपराध के लिए समान नीति बना सकते हैं। देश भर के सामने चुनौतियां हैं, जैसे- ड्रग्स, हवाला, साइबर फ्रॉड, इन चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। डाटा नया विज्ञान है और बिग डाटा में सभी समस्याओं का समाधान है, इसे देशभर की पुलिस को अपनाना चाहिए। अब डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, अब नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। मोदी सरकार ने इस दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। 

शिवराज ने की पुलिस की तारीफ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर मप्र पुलिस की तारीफ की। उन्होंने बताया कि पुलिस किस तरह अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है और माफिया से अवैध कब्जे वाली जमीन मुक्त करा रही है। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में डायल 100 का रिस्पॉन्स टाइम इतना कम है कि इधर सूचना मिलती है, उधर हमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती है।

Tags:    

Similar News