गृह मंत्री नराेत्तम मिश्रा का कटाक्ष- कमलनाथ वचन के पक्के, नहीं छिपा रहे राहुल गांधी से मतभेद
कमलनाथ जी वचन के पक्के ...ट्वीट कर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कमलनाथ वचन के पक्के नही है , लेकिन राहुल गांधी को लेकर उनके मतभेद जगजाहिर हो गए। राहुल से मतभेद को लेकर वचन के पक्के है। वह इसे खुले आम निभा रहे हैं।;
भोपाल। कमलनाथ जी वचन के पक्के ...ट्वीट कर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कमलनाथ वचन के पक्के नही है , लेकिन राहुल गांधी को लेकर उनके मतभेद जगजाहिर हो गए। राहुल से मतभेद को लेकर वचन के पक्के है। वह इसे खुले आम निभा रहे हैं।
राहुल को बोलने पर भी नहीं मांगी थी माफी
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि चुनाव में कमलनाथ द्वारा दिए गए लगभग एक हज़ार वचनों में उन्होंने कितने वचन निभाए यह सब जानते है , लेकिन यह भी सच है कि राहुल गांधी से दुश्मनी को लेकर वह अपने वचन के पक्के है। वह इसे खुलेआम निभा भी रहे है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सब जानते है कि आयटम बोलने पर राहुल गांधी के कहने के बाद भी कमलनाथ ने माफी नही मांगी थी। भारत जोडो यात्रा का भी यह कह कर परोक्ष रूप से विरोध किया था कि हम तो 7 दिनों से यात्रा के कारण मर रहे है।
सदस्यता मसले पर नहीं दे रहे साथ
राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर दिल्ली में बुलाई गई बैठक में शामिल तक नही हुए। सदयस्ता जाने के विरोध में पार्टी द्वारा राजधानी में किये सत्याग्रह में भी शामिल होना उन्होंने जरूरी नही समझा। यह सब घटनाए तो यही बताती है कि राहुल से उनके मनभेद थे और अभी भी है। लगता ऐसा ही है कि वह दुश्मनी का वचन पूरी तरह निभा रहे है। और आगे भी निभाते रहेंगे।