गृह मंत्री नरोत्तम ने जेलों में रक्षा बंधन पर लगी रोक हटाई: अफसरों को दिए निर्देश, दो दिन जेल में कैदी भाईयों को राखी बांध सकेंगी बहनें
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ शिकायतें मिलने के बाद प्रदेश की जेलों में रक्षा बंधन मनाने पर लगी रोक हटा दी है। उन्होंने कहा है कि बहनें जेल में बंद अपने भाइयों से मिलकर दो दिन तक राखी बांध सकती हैं। इस संबंध में मिश्रा ने जेल विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ शिकायतें मिलने के बाद प्रदेश की जेलों में रक्षा बंधन मनाने पर लगी रोक हटा दी है। उन्होंने कहा है कि बहनें जेल में बंद अपने भाइयों से मिलकर दो दिन तक राखी बांध सकती हैं। इस संबंध में मिश्रा ने जेल विभाग के अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
राखी बांधने में दिक्कत की मिली थी शकायतें
जेल एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कुछ जेल में बहनो को अपने भाइयों को राखी बांधने में दिक्कत आई है। इसके बाद उन्होंने तत्काल एसीएस जेल और डीजी जेल को निर्देश दिये है कि जेल जाने वाली बहनों को भाइयों को राखी बांधने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब आज और कल बहने अपने भाईयो को जेल में राखी बांध सकेंगी।