narottam mishra statement : कांग्रेस की वजह से हम पर हो रहे सवाल, अभ्यार्थियों ने की मुलाकात

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस की वजह से हम पर सवाल खड़े हो रहे। चयनित पटवारियों ने कहा कि हमने मेहनत करके परीक्षा पास की है। उन्हेंने कहा कि चयनित पटवारियों ने उनसे कहा है कि आप पर भरोसा है और आप हमारी मदद करें। अभ्यार्थियों से हुई मुलाकात के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चयनित पटवारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।;

Update: 2023-07-14 08:00 GMT

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बयान (statment) देते हुए कहा है कि कांग्रेस (congress) की वजह से हम पर सवाल (questions) खड़े हो रहे। चयनित पटवारियों (patwari) ने कहा कि हमने मेहनत करके परीक्षा पास की है। उन्हेंने कहा कि चयनित पटवारियों ने उनसे कहा है कि आप पर भरोसा है और आप हमारी मदद करें। अभ्यार्थियों से हुई मुलाकात के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चयनित पटवारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

पटवारियों के मामले में एक ओर जहां विपक्ष, सरकार को घेरने में जुटी है वहीं सरकार इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की बात कह रही है। गुरूवार को प्रदेश भर में अभ्यार्थियों द्वारा किये गये प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने जारी हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी है। 

शिवराज का ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा मामले पर लगाई गई रोक को लेकर कांग्रेस नेता अरूण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वीकार किया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है, इसीलिए नियुक्ति तत्काल रोक दी है, इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाएं उससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जब तक वास्तविक चेहरे बेनकाब नहीं होंगे हम चुप नहीं रहेंगें ।

वहीं इस मामले में शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।


Tags:    

Similar News