BHOPAL NEWS: राजधानी भोपाल में दबंगों की गुंडागर्दी, जमीन पर कब्जा करने से रोका तो किसान पर किया जानलेवा हमला
जमीन खाली नहीं करने पर किसान और उसके बेटे को भूमाफिया जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। उसने हम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में कान, सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोट आई है। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण धारा में मामला दर्ज किया है। किसान सर्जन सिंह ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री और पुलिस कमिशनर से गुहार लगाई है।;
BHOPAL NEWS: भोपाल। जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर भूमाफिया ने बिलखिरिया थाना के ग्राम कोलुआ खुर्द के रहने वाले किसान और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। जमीन खाली नहीं करने पर किसान और उसके बेटे को भूमाफिया जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।
उसने हम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में कान, सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोट आई है। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण धारा में मामला दर्ज किया है। किसान सर्जन सिंह ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री और पुलिस कमिशनर से गुहार लगाई है। सर्जन सिहं ने कहा कि जल्द ही भूमाफिया वीर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया तो वह परिवार सहित बिलखिरिया थाने पर धरना देंगे।
भूमाफिया की धमकी से दहशत में किसान सर्जन सिंह ठाकुर और उसके परिवार ने बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि बिलखिरिया मेन रोड ग्राम कोलुआ खुर्द पर उनकी जमीन है। 16 नवंबर को भूमाफिया वीर सिहं ठाकुर अपने साथियों के साथ मेरे खेत पर बने मकान पर आया और जमीन खाली करने को लेकर गाली-गलौज कर घर में रखा सामान फेंकने लगा। मैंने और मेरे बेटे ने जब वीर सिंह को रोका तो जानलेवा हमला कर दिया।