12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों में उम्मीद जगी, मप्र में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी
मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए 12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।;
भोपाल। पुुलिस में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए ये उम्मीद जगाती खबर है। पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया हुआ था। लेकिन, कुछ कोरोना और कुछ मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधी-अधूरी तैयारी। इस कारण ये परीक्षा लटक गई थी। दो बार इसकी परीक्षा तिथि बदली गई। हालांकि, दोनों बार ही ये परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब इस परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पेपर लीक न हो, इसके लिए फुल प्रूफ सिस्टम बनाया है। ये परीक्षा लिखित व शारीरिक दक्षता के मापदंड़ों के कई चरणों में होगी। पूरी तैयारी के बीद ही परीक्षा की तारीखों की ऐलान किया गया है।
पहले ये परीक्षा 6 मार्च और फिर 12 अप्रैल को होने वाली थी
मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board in Madhya Pradesh) ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए 12 लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इससे पहले यह परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन तैयारी न हो पाने के कारण प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इसे 12 अप्रैल 2021 को कराने की तारीख तय की थी। प्रदेश में बड़े करोना संक्रमण के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।