MP ROAD ACCIDENT: दतिया और उमरिया में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की हुई मौत, एक घायल कोमा में

घटना उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के पास हुई। जहां अचानक तेज रफतार ट्रैक्टर ओर ऑटो में हुई जोरदार टक्कर की वजह से लोगों को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की। तो वही डबरा में हुए सड़क हादसे की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया।;

Update: 2023-08-22 07:59 GMT

उमरिया :मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का केहर काम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता हे जा रहा है। आज फिर हुए एक सड़क हादसे की वजह से दो लोगो की मौके पर मौत हो गई, तो वही एक युक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि यह घटना उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के पास हुई। जहां अचानक तेज रफतार ट्रैक्टर ओर ऑटो में हुई जोरदार टक्कर की वजह से लोगों को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की। तो वही डबरा में हुए सड़क हादसे की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया।

जानें कैसे हुआ हादसा

बता दें कि गिट्टी से लोड ट्रैक्टर में 15 से 20 मजदूरों सवार थे। जिन्हे हादसे की वजह से गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही अन्य घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज शहडोल के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मानपुर में दिनभर की मजदूरी करने के बाद 15 से 20 मजदूर शाम के समय आटो के माध्यम से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर जिसकी एक हेडलाइट जल रही थी, जिसे देखकर आटो ड्राइवर को लगा कि सामने से कोई दो पहिया वाहन आ रहा है और वह जाकर सीधे ट्रैक्टर से टकरा गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

घटनास्थल पर 15 से 20 मजदूर में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक मजदूर राम मनोहर पिता लालू साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ार की मौत मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। वहीं दूसरे मजदूर लखन पिता रामदेव उम्र 20 वर्ष निवासी रक्सा की मौत मेडिकल कालेज शहडोल में हुई। तीसरा मजदूर कोमा की हालत में बताया जा रहा है। इसके साथ ही हादसे की वजह से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।

डबरा में हुए हादसे की वजह से एक युवक की मौत

इसके साथ ही डबरा सहराई गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज। साथ ही घायल को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज तत्काल ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर घायल का इलाज किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News