कलखेड़ा में गरीबों के लिए 40 एकड़ में बनेंगे आवास

कलखेड़ा में माफिया के चंगुल से मुक्त कराई गई 25 एकड़ सरकारी जमीन पर नगर निगम की तरफ से गरीबों के लिए आवास बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सीएम की घोषणा के बाद यहां 15 एकड़ जमीन और दी जा रही है।;

Update: 2023-01-13 16:01 GMT

भोपाल। कलखेड़ा में माफिया के चंगुल से मुक्त कराई गई 25 एकड़ सरकारी जमीन पर नगर निगम की तरफ से गरीबों के लिए आवास बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सीएम की घोषणा के बाद यहां 15 एकड़ जमीन और दी जा रही है। कुल 40 एकड़ जमीन हो गई है। जिससे यहां बनाए जा रहे आवासों की संख्या में और इजाफा हो सके।

पहली बार प्रदेश सरकार माफिया से छुड़वाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने जा रहा है। शहर से सटे कलखेड़ा में इस प्रोजेक्ट को लेकर काम भी शुरु कर दिया गया है। नगर निगम इस प्रोजेक्ट में गरीबों का रियायती दरों पर मकान उपलब्ध कराएगा। पहले जिला प्रशासन ने इसके लिए 25 एकड़ जमीन दी थी, जिसे बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। ऐसे में यहां अधिक मकान बन सकेंगे। 

Tags:    

Similar News