Kailash Vijayvargiya : कैसे तय होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोरगुल शुरू हो चुका है। राजनैतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा करना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस भी आने वाले दिनों में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी, लेकिन चुनावों में सीएम पद का चहरा कौन होगा यह सभी लोग जानना चाहते है। खास तौर पर बीजेपी का चेहरा कौन होगा? वही कांग्रेस लगतार पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कहती आ रही है।;

Update: 2023-09-15 11:30 GMT

Kailash Vijayvargiya : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोरगुल शुरू हो चुका है। राजनैतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा करना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस भी आने वाले दिनों में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी, लेकिन चुनावों में सीएम पद का चहरा कौन होगा यह सभी लोग जानना चाहते है। खास तौर पर बीजेपी का चेहरा कौन होगा? वही कांग्रेस लगतार पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कहती आ रही है।

मध्यप्रदेश भाजपा से सीएम फेस कौन होगा इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। शिवपुरी के कोलारस में जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा जो लोग दल बदलते है ऐसे लोगों को जनता जरूर जबाव देगी।

ऐसे तय होगा अगला मुख्यमंत्री

कैलाश विजयवर्गीय से जब पत्रकारो ने सीएम फेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी आप लोग भाजपा केा जिताइए, और रही बात सीएम की तो विधायक दल तय करेगा कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा। साथ ही वरिष्ठ नेतृत्व भी तय करेगा की सीएम कौन होना चाहिए।

इसक अलावा विजयवर्गीय ने इंडिया गठबंधन पर कहा की ये लोग सभी अपने मतलब के लिए एकत्रित हुए है। इस गठबंधन का हर नेता प्रधानमंत्री बनने की इच्दा रखता है। ये लोग पहले तो एक दूसरे को गाली देते है फिर प्रधानमंत्री पद के लिए एक हो जाते है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता। जनता उनके साथ है, जनता उन्हें पसंद करती है। 

Tags:    

Similar News