MP Politics : त्योंथर से तिवारी लाल समर्थकों में भारी आक्रोश, कर रहे चुनाव लड़ने की मांग

त्योंथर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के बेटे कौशलेश तिवारी को टिकट न देकर सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दे दिया गया है।;

Update: 2023-10-24 12:46 GMT

रीवा। टिकट वितरण जारी है, इसके कारण लोगों में आक्रोश और खुशी का संचार भी जारी ही है। पार्टियों द्वारा नेताओं को टिकट देने के साथ ही कई नेताओं की टिकट काटी भी जा रही है। ज़ाहिर है नेताओं की टिकट कट जाने के कारण उनके समर्थक जो कि इस बार टिकट की आस लगाए हुए थे आग-बबूला हो जा रहे हैं। बीजेपी ने हाल ही में अपनी दूसरी सूची जारी की है। जिसमें त्योंथर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के बेटे कौशलेश तिवारी को टिकट न देकर सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दे दिया गया है। इससे तिवारी समर्थकों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसको लेकर ग्राम चाकघाट में तिवारी समर्थकों की खासी भीड़ जमा हो गई।

त्योंथरवासी जो तिवारी लाल के समर्थक हैं, उनका कहना है कि पार्टी ने दीर रहने वाले एक अनजान व्यक्ति को हमारे क्षेत्र में खड़ा कर दिया है। हमें अगर कोई काम करवाना रहा तो हमें 100 किलोमीटर जाना होगा और वो कह देंगे हम आपको नहीं जानते। इस तरह तो हमारा कोई काम ही नहीं होगा। साथ ही समर्थकों ने कहा है कि पार्टी द्वारा स्वर्गीय रमाकांत तिवारी एवं उनके पुत्र के साथ-साथ हजारों कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया है। त्योंथर विधानसभा के सैकड़ो समर्थकों ने कौशलेश तिवारी से मुलाकात कर चुनाव लड़ने का आग्रह किया है।

हालांकि इस मामले में कौशलेश तिवारी उर्फ तिवारी लाल का कहना है कि हमारे सभी समर्थकों के मान-सम्मान के लिए हमने उनसे कहा है कि इस मामले में हमारा अगला कदम क्या होगा इस बारे में 26 अक्टूबर को चर्चा की जाएगी। अन्याय का विरोध हम करेंगे ही, हमें न्याय चाहिए न्याय के साथ रहेंगे। हमारे समर्थकों के कहे अनुसार ही मैं कुछ भी करूंगा।

Tags:    

Similar News