Human trafficking case: एसआईटी की 6 सदस्यीय टीम करेगी जांच

बच्चों का अपहरण और खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन वह पुलिस के सामने अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं।;

Update: 2023-10-28 02:53 GMT

भोपाल। बच्चों का अपहरण और खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन वह पुलिस के सामने अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन कर दिया गया है। 6सदस्यीय एसआईटी को नेतृत्व कोतवाली टीआई काशीराम कर रहे हैं। इसमें सब-इंस्पेकटर, महिला एएसआई को भी शामिल किया गया है। पुलिस की एक टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंच गई थी, जबकि शुक्रवार सुबह एक अन्य टीम गिरोह की मास्टमाइंड अर्चना सैनी को लेकर दिल्ली रवाना हुई। टीम अर्चना की निशानदेही पर बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाली कथित महिला डॉक्टर की तलाश कर रही है। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि एसआईटी के अलावा क्राइम ब्रांच टीम भी दिल्ली, फरीदाबाद में गिरोह से जुड़े संदिग्धों की धरपकड़ करने में जुटी हुई हैं। महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

सूरज की गर्लफ्रेंड मुश्कान को हिरासत में लिया

बता दें कि शनिवार सुबह कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर अपनी मां लक्ष्मी के साथ बैठीं 8 साल की काजल, 11 माह की उसकी बहन दीपावली को दो महिलाएं कन्या भोजन कराने के बहाने अपहरण कर ले गई थीं। सोमवार रात क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोलार इलाके के इंग्लिश विला में दबिश देकर अपहरणकर्ताओं के पास से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया था। पुलिस ने मामले में अपहरणर्ता गुड़गांव, हरियाणा निवासी अर्चना सैनी (38), मूलत: केरल निवासी उसके पति निशांत (32), बेटे सूरज (18), सूरज की गर्लफ्रेंड मुश्कान को हिरासत में लिया है।

भागने के प्रयास में हुई थी काजल से मारपीट

मंदिर से अपहरण के बाद आरोपी महिलाएं सगी बहनों को लेकर इंग्लिश विला कैंपस स्थित किराए के मकान में लेकर पहुंची थी। कुछ देर बाद काजल आरोपियों को चकमा देकर भाग निकली। गिरोह ने उसकी तलाश की और 500 मीटर की दूरी पर वह मिल गई थी। वह दोबारा भागने का प्रयास न करे, इसलिए अर्चना उसे घर ले आई और गिरोह के सदस्यों ने काजल के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका वीडियो भी बनाया था। इतना ही नहीं उसकी 11 माह की छोटी बहन को रोने पर मारा था। पुलिस को इसके आरोपियों के मोबाइल में वीडियो मिले थे।

अब किराएदारों का होगा सत्यापन

कोलार के इंग्लिश विला कैंपस में गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद एक बार फिर पुलिस का ध्यान किराएदारों के सत्यापन पर आया है। अब पुलिस कह रही है कि किराए से रहने वालों का सत्यापन कर रिकार्ड रखा जाएगा। हबीबगंज पुलिस ने अपने क्षेत्र के किराएदारों का सत्यापन शुरू भी कर दिया है। पुलिस किराएदारों से 18-20 बिंदुओं पर जानकारी भर रही है। 

Tags:    

Similar News