MP में मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 8 गिरफ्तार

छतरपुर के थाना गढ़ी मलहरा निवासी दम्पति ने अपहरण किया था, लड़की को 6 जगह बेचा गया था। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-06 10:52 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ से 18 वर्षीय युवती का अपहरण किया था। मानव तस्करी के सनसनीखेज मामले में एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला कोतवाली थाना का है, छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 3 जुलाई 2020 को सूजी बहार थाना कांसाबेल जिला जशपुर छत्तीसगढ़ से 18 वर्षीय युवती का अपहरण किया था। छतरपुर के थाना गढ़ी मलहरा निवासी दम्पति ने अपहरण किया था।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ की कांसाबेल थाना की टीम आरोपियों की तलाश में छतरपुर आई थी। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा निवारी निवासी अजय राय और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि लड़की को 6 जगह बेचा गया था। लड़की को 7 हजार से लेकर आखिरी बार 70 हजार में बेचा गया था।इसके बाद यूपी के ललितपुर निवासी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी

Tags:    

Similar News