टीईटी परीक्षा में कम अंक वाले छात्रों को पास कर देने से नाराज प्रदेश भर के सैकड़ों युवाओं ने पीईबी को घेरा
मध्यप्रदेश में अभी हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी इसमें जब रिजल्ट आया तो बड़ी संख्या में धांधली की शिकायत मिली। इस धांधली पर प्रदेशभर से आए करीब 200 से ज्यादा छात्रों ने पीईबी के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया और अपनी मांग रखी। इन छात्रों ने तत्काल परीक्षा निरस्त कर दोबारा से परीक्षा कराने वह सही परिणाम जारी करने की मांग की है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में अभी हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी इसमें जब रिजल्ट आया तो बड़ी संख्या में धांधली की शिकायत मिली। इस धांधली पर प्रदेशभर से आए करीब 200 से ज्यादा छात्रों ने पीईबी के सामने प्रदर्शन कर घेराव किया और अपनी मांग रखी। इन छात्रों ने तत्काल परीक्षा निरस्त कर दोबारा से परीक्षा कराने वह सही परिणाम जारी करने की मांग की है।
परीक्षा निरस्त करने की मांग
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए सीधी से भोपाल पहुंचे अभिषेक ..बदला हुआ नाम..ने बताया कि 30 और 40 अंक पाने वाले छात्रों को तो पास कर दिया गया, किंतु जो छात्र ज्यादा अंक पाए हैं उन्हें पास नहीं किया गया। इस परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि इस परीक्षा को निरस्त कर तत्काल परीक्षा आयोजित कर सही रिजल्ट जारी किया जाए। इसी तरह दमोह से आए एक छात्र ने बताया कि tet परीक्षा का रिजल्ट तो जारी किया गया, किंतु इस रिजल्ट मैं गड़बड़ी की गई है इसलिए तत्काल इसमें सुधार किया जाए। उधर बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे छात्रों ने peb के गेट के सामने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने छात्रों को अंदर जाने से रोका। इस दौरान peb के अंदर उनके कर्मचारी व उनके वाहन भी नहीं जा पाए।