प्रेमिका से शादी कर पत्नी को मार डाला, अंतिम संस्कार से पहले ही खुल गया हत्या का राज
बिहार के सीतामढी में एक शख्स पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति ने प्रेमिका से दूसरी शादी भी कर ली। लेकिन पहली पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले ही उसके मायके वाले मौके पर पहुंच गए।;
बिहार (Bihar) के सीतामढी में एक शख्स पर अपनी ही पत्नी(Wife) की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति ने प्रेमिका से दूसरी शादी भी कर ली। लेकिन पहली पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले ही उसके मायके वाले मौके पर पहुंच गए। इस मामले में मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शहर के मेहसौल ओपी एरिया में पति के शादी से पहले से एक युवती से संबंध बताए जाते है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या का प्लान तैयार कर दिया। बताया गया है कि मृतका के पति ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली थी। दूसरी शादी की भनक मिलने पर पहली पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ। आरोप है कि उसके बाद पति ने पहली पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक महिला का नाम गायत्री देवी बताया है, जबकि हत्यारोपी की पहचान करण मुखिया के तौर पर की गई है।
हत्या के बाद मृतका के शव को जलाने की तैयारी ससुराल पक्ष की तरफ से की जा चुकी थी। लेकिन तभी उसके मायके पक्ष के लोग आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि उसके बाद से पूरा परिवार मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी पक्ष की तरफ से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। करण के घर पर ताला लगा हुआ है।