आईएएस गुलशन बामरा ने ग्रहण किया भोपाल संभागायुक्त का कार्यभार, सबसे पहले ये किया

कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने संभागायुक्त श्री बामरा का स्वागत किया। संभागायुक्त ने सबसे पहले सभी से परिचय के साथ उनके कार्य की जानकारी ली और संक्षिप्त में अपनी प्राथमिकता बताई।;

Update: 2021-11-01 08:56 GMT

भोपाल । अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी (आईएएस) गुलशन बामरा ने सोमवार को भोपाल संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवागत संभागायुक्त बामरा का गर्म जोशी से स्वागत किया। संभागायुक्त ने सभी से परिचय के साथ ही उनके कार्य की जानकारी ली और संक्षिप्त में अपनी प्राथमिकता बताई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने शनिवार 30 अक्टूबर को बामरा के संभागायुक्त के रूप में पदस्थ करने के आदेश जारी किए थे।

इस मौके पर अपर आयुक्त श्रीमती उषा परमार, संयुक्त आयुक्त विकास अनिल कुमार द्विवेदी सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News