बैंक का शटर तोड़ घुसे चोर, 7.5 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरों ने सीसीटीवी के तार भी काट दिए, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हो गये हैं। चोरों ने एटीएम काटकर करीब 7.5 लाख रुपए चुरा लिया। बताया जा रहा है कि चोर शटर का ताला तोड़कर घुसे थे। यहां सीसीटीवी के तार भी काट दिए। पुलिस ने बैंक से एटीएम और पुराने सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। फ़िलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।
घटना ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के निपानिया जाट में आईडीबीआई बैंक की शाखा एटीएम की है। पुलिस के मुतबिक बैंक के अंदर ही एटीएम है। आज सुबह बैंक कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें बैंक की शटर के ताले टूटे मिले। एटीएम भी टूटा मिला। कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर समेत अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। एटीएम में से कैश गायब था। मशीन को गैस कटर से काटा गया था। अकाउंट चेक करने के बाद बैंक कर्मचारियों ने बताया कि एटीएम से साढ़े 7 लाख रुपए गायब हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंक से नए और पुराने फुटेज मांगे हैं। अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी में बदमाशों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंक से नए और पुराने फुटेज मांगे हैं। घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे की बताई जाती है। अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी में कुछ भी साफ रिकॉर्ड नहीं हुआ। सीसीटीवी में धुंधला सा एक व्यक्ति अंदर आकर तार काटते दिखा। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।