MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो कौन होगा सीएम? शिवराज ने बताया!

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में अगर बीजेपी को अपार समर्थन मिलता है तो राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा बयान दिया है। वही प्रदेश की सियासत में भी यह सवाल तेजी से घूम रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या शिवराज सिंह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं?;

Update: 2023-10-30 15:49 GMT

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में अगर बीजेपी को अपार समर्थन मिलता है तो राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा बयान दिया है। वही प्रदेश की सियासत में भी यह सवाल तेजी से घूम रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या शिवराज सिंह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं?

सियासत में घूमते इस सवाल को लेकर सीएम शिवराज ने अपने एक जवाब में सभी को चौंका दिया है। दरसअल, सीएम शिवराज अपनी विधानसभा सीट बुधनी में नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जब सीएम शिवराज से अगले सीएम के चहरे को लेकर सवाल किया तो सीएम शिवराज ने कहा की भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा मिशन है। वैभवशाली, समृद्ध, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत के निर्माण का, उसके लिए सरकारें बननी जरूरी है। हम प्रदेश में फिर से सराकर बनाने जा रहे है और पार्टी तय करेगी की किसकी क्या भूमिका होगी।?

कमलनाथ को बताया अरबपति सेठ

कमलनाथ के सुपरमैन वाले वीडियो को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ये अरबपति सेठ कमलनाथ की मंशा है, मानसिकता है कि वह खुद को सुपरमैन बता रह हैं। लोकतंत्र में सुपर होती है जनता, सर्वाेपरि होती है जनता। ये सुपरमैन दिखाकर क्या सिद्ध करना चाहते हैं? सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पूरा प्रदेश एक परिवार है और हमने प्रदेश नहीं, परिवार चलाया है। हम फिर से सरकार बनाएंगे। हमे दीदियों को लखपति बनाना है।

Tags:    

Similar News