आईएफएस और मंत्री आए आमने-सामने, सब्सिडी के गलत भुगतान का मामला
एकीकृत बागवानी मिशन योजना में कोल्ड स्टोरेज फर्मों को सब्सिडी का गलत भुगतान मामला ने तूल पकड़ लिया है. दो फर्मों को सब्सिडी की दूसरी किश्त जारी करने की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने मांग की है. मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.;
भोपाल. एकीकृत बागवानी मिशन योजना में कोल्ड स्टोरेज फर्मों को सब्सिडी का गलत भुगतान मामला ने तूल पकड़ लिया है. दो फर्मों को सब्सिडी की दूसरी किश्त जारी करने की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने मांग की है. मंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
मां दुर्गा कोल्ड स्टोरेज और जबरेश्वर कोल्ड स्टोरेज को सब्सिडी की दूसरी किश्त देने की मांग की गई है. उद्यानिकी विभाग ने दोनों फर्मों रिकवरी का नोटिस दिया है. इस मामले में आईएफएस और मंत्री आमने-सामने आ गए हैं.