BHOPAL NEWS; इज्तिमा का आयोजन नवंबर की जगह दिसंबर में, 10 लाख से अधिक लोग होंगे शामिल, पाकिस्तान की जमात पर पाबंदी

Update: 2023-10-04 12:16 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में हर साल होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन इस बार भी भोपाल में किया जा रहा है। जिसमे लाखों की तादाद में लोग शामिल होंगे। जिसको देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है। लेकिन इस बार इज्तिमा का आयोजन नवंबर की जगह दिसंबर में किया गया है। इसके साथ ही तारीखों का एलान भी कर दिया गया है। बता दें कि इस बार आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन 8 से 11 दिसंबर तक किया गया है।

3 देशों में होता है इज्तिमा का आयोजन

लेकिन इस बारे भी पाकिस्तान की जमात पर पाबंदी रहेगी। पाकिस्तान के साथ बिगड़ते हालत की वजह उनके जमात में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। दुनिया भर में सिर्फ 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इज्तिमा का आयोजन होता है. कोरोना के चलते यह आयोजन पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पाया था. इस साल इज्तिमा के आयोजन में देश विदेश के लोग शामिल होंगे और इस्लाम के अनुयायी धर्म की शिक्षा हासिल करेंगे।

8 दिसंबर से शुरू होगा इज्तिमा

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार इज्तिमा एक आयोजन महीने बाद लगेगा। भोपाल के ईंटखेड़ी में 8 दिसंबर से आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू होगा। 8 से 11 दिसंबर के बीच करीब 10 लाख मुस्लिम जुटेंगे। इसमें देश-विदेश की जमातें भी शामिल होंगी। बताया गया कि इसमें पाकिस्तानी जमातों पर पाबंदी रहेगी।

आयोजन की तैयारी शुरू

बता दें कि आयोजन की तैयारियों के लिए ईंटखेडी घासीपुरा स्थित इज्तिमागाह की सफाई, पाइप लाइन का काम पहले किया जाएगा। इसके बाद सड़क, बिजली, पानी और पंडाल लगाना शुरू होगा। इसके लिए अलग-अलग सरकारी विभागों को पत्र (चिट्ठी) भेजा जा रहा हैं। आपको बता दें कि कोरोना के चलते साल 2020 और 2021 में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन नहीं हो सका था।

पाकिस्तान को छोड़ हर देश के लोग होंगे शामिल

आलमी तब्लीगी इज्तिमा में दुनियाभर की जमातें शामिल होती हैं. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा, अमेरिका आदि देश शामिल होते हैं. लेकिन पाकिस्तान से बिगड़े ताल्लुकात के कारण पिछले कई साल से यहां की जमातों पर पाबंदी लगा दी गई है. अतीक उल इस्लाम ने बताया कि यह पाबंदी इस साल भी जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News