शिवराज की बुलडाेजर मामा की इमेज नई नहीं, उनके नेतृत्व में हुआ था चंबल से डकैतों का सफाया: वीडी शर्मा

Update: 2022-03-23 07:21 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुलडोजर मामा की इमेज को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि यह कोई आजकल की प्रक्रिया नहीं है। यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में चंबल से डकैतों का सफाया किया जा चुका है। वीडी शर्मा मुख्यमंत्री चौहान की चाैथी पारी के दो साल पूरा होने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

कठिन दौर में भी अच्छा काम हुआ

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 2 साल का दौर कठिन था उसके बावजूद भी हमने अच्छा काम किया। गांव गांव के अंदर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से जनता तक सूचना पहुंचाई। कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसके लिए भाजपा ने काम ना किया हो,भाजपा ने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिए हम काम कर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप बना रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने में नंबर वन रहे

वीडी शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन राज्य बना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश नंबर वन पर रहा। नई शिक्षा नीति को मध्य प्रदेश सरकार ने सबसे पहले इंप्लीमेंट किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है।

Tags:    

Similar News